Bobby Sands May 05, Hunger strike : The Irish craving strike started in 1981, on March 1, 1981, the Bobby Sands declined to eat. Bobby Sands chose that different detainees ought to be engaged with a Hunger strike at amazing interims to amplify exposure, the detainees are always deteriorating in a while.
Five craving strike concentrated on requests:
Five craving strike concentrated on requests:
The privilege to not work in jail;
Ideal to a visit, a letter, and a package entitled every week;
Ideal to free collaboration with different prisoners, and to compose instructive and recreational exercises;
The privilege to wear a jail uniform;
Finish reclamation of exclusion through restriction
The significance of the appetite strike was the objective of the detainees to think about political detainees in dissent of the crooks. In a matter of seconds before the passing of Bobby Sands, the Washington Post revealed that the essential goal of the craving strike was to create global attention.


फिल्म 'संजू' में अभिनेता संजय दत्त के रिश्तों पर खुलकर बात होगी, असल ज़िंदगी में उनका नाम माधुरी दीक्षित और रेखा जैसी अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है.
राजू हिरानी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोईराला, परेश रावल, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, करिश्मा तन्ना अहम रोल में हैं.
राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा के स्टूडेंट्स ने सीबीएसई ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन- मेन(जेईई) के नतीजों में परचम लहराया है.
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी का अगला बॉस कौन होगा ? इस पर आज निर्णय होगा. मौजूदा चीफ सेक्रेटरी एनसी गोयल का कार्यकाल सोमवार यानि की 30 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. चर्चाओं का बाजार गर्म है कि राज्य सरकार एनसी गोयल को 3 महीने का सेवा विस्तार दे सकती है.
कोलकाता के खिलाफ विराट कोहली ने खेली नाबाद 68 रनों की पारी
विराट कोहली का कौशल ही नहीं फिटनेस लेवल और आक्रामक व्यवहार भी उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करता है
कोलकाता के खिलाफ ब्रैंडन मैक्कलम ने 38 रन बनाए
'रुस्तम' फिल्म में पहनी वर्दी की नीमाली के फैसले पर नाराज हुए ऑफिसर संदीप अहलावत ने कहा कि ये महज एक यूनीफॉर्म नहीं बल्कि सम्मान और बलिदान है.
लंबे समय से अपने रिश्ते पर कुछ ना बोलने वाली सोनम की शादी को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही है.
प्रियंका देश लौटकर सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म 'भारत' पर भी काम करने वाली हैं. लंबे समय बाद किसी हिंदी फिल्म से जुड़ने पर प्रियंका के फैन्स में खासी एक्साइटमेंट है.
फाल्के का जन्म नासिक से तकरीबन 30 किलाेमीटर दूर त्रयम्बकेश्वर में 30 अप्रैल, 1870 को हुआ था. बचपन से ही उनमें कला के प्रति रुझान था.
फ़िल्म 'विलेज रॉकस्टार' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली निर्देशिका रीमा दास के पास इस फ़िल्म को बनाते समय संसाधनो की काफी कमी थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
गैडोट जब वंडन वुमन का किरदार निभा रही थीं तब वह प्रेग्नेंट थी. इसके बावजूद उन्होंने एक्शन सीक्वेंस किए.
केवल दो दिनों में 60 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली इस फिल्म की कलेक्शन में अभी और इजाफे की उम्मीद जताई जा रही है.
पुलिस की मौजूदगी में दलित दूल्हे को शादी समारोह में घोड़ी पर बैठने की सजा दी गई. उसे जबरन घोड़ी से उतारा गया और लोगों से मारपीट की गई. एक युवक इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया है.
आईपीएल के एक रोमांचक मैच ने इस मिस्ट्री गर्ल को फेमस कर दिया और वह इंटरनेट सनसनी बन गई.
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर आईपीएल 11 में अपनी छठी जीत दर्ज की है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और बैंगलोर की टक्कर
भारत पाकिस्तान के बीच 1971 में हुई बसंतर की लड़ाई में अतुलनीय योगदान देने वाले महावीर चक्र विजेता ले.जनरल हणूत सिंह को सेना ने अनूठा सम्मान दिया है. ले.जनरल सिंह के सम्मान में सेना ने एक युद्धक टैंक उनके पैतृक गांव जसोल भेजा है. बाड़मेर के जसोल गांव में उनके सम्मान में बनने वाले स्मारक के साथ इस टैंक को स्थापित किया जा रहा है.
राजस्थान रॉयल्स को हैदराबाद ने 11 रनों से हराया
IPL 2018 Live Cricket Score : आईपीएल लाइव क्रिकेट स्कोर, राजस्थान रॉयल्स वस सनराइज़र्स हैदराबाद - Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad t20 Live Score | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary
अलवर में रविवार को शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर तीन और फैमिली लाइन कॉलोनी निवासी लोगों ने पानी की समस्या को लेकर अलवर-बहरोड़ मार्ग पर अम्बेडकर सर्किल के समीप रास्ता जाम कर दिया. कॉलोनी के लोगों ने रास्ता जाम कर जलदाय विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रास्ते में बैठकर प्रदर्शन किया. सूचना पर कोतवाली पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया. वहीं कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि पिछले दस दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है. कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
बारां में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यहां आज पुलिसकर्मियों ने दुपहिया वाहन रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश दिया. शहर के प्रताप चौक पर से रैली को पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली दीनदयाल पार्क, अंबेडकर सर्किल, चार मूर्ति चौराहा से होते हुए कोटा रोड आरओबी से होकर अस्पताल रोड, धर्मादा चौराहा होते हुए वापस चारमूर्ति चौराहे पर आकर समाप्त हुई. यातायात प्रभारी शंभू सिंह के नेतृत्व में रैली में शामिल पुलिस जवान हेलमेट लगाकर चल रहे थे. उन्होंने जनता को संदेश दिया कि वह भी दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाए और यातायात के अन्य नियमों का पालन करे.
बूंदी जिले में सदर थाना क्षेत्र के जावटी खुर्द गांव में रविवार सुबह अचानक एक भालू के आ जाने से गांव में दहशत फैल गई. गांव के लोग अपने आपको को घरों में कैद कर मकानों की छतों पर चढ़ गए. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और भालू को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वहां मौजूद लोगों की भारी भीड़ को देखकर बंबूलो में छिपा भालू खेतों में भाग गया. वन विभाग की टीम ने करीब एक किलोमीटर दूर जाकर भालू को ट्रैंक्यूलाइज किया. रेस्क्यू टीम ने भालू के स्वास्थ्य की जांच की तो बीपी अधिक पाया गया जिसके बाद उसके शरीर पर ठण्डा पानी डालकर व इंजेक्शन लगाकर उसे सामान्य स्थिति में लाया गया.
धौलपुर जिले में परिवहन विभाग द्वारा 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार को यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालान काटने की जगह ट्रैफिक पुलिस गांधीगिरी दिखाई. यातायात प्रभारी गजानंद के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने गुलाब बाग ट्रैफिक पॉइंट पर से गुजरने वाले वाहन चालकों के सिर पर रोली चावल का तिलक लगाया और उन्हें एक गुलाब का फूल भी दिया. ट्रैफिक पुलिस ने उनसे हाथ जोड़ कर अपील की कि वे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें अन्यथा उनका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा. वाहन चालकों ने भी गंभीरता से लिया और उन्होंने वचन दिया कि वह वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे.
बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में दूषित पानी पीने से एक ही परिवार के 12 सदस्य बीमार हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इंदिरा गांधी नहरबंदी के बाद एक और सीमावर्ती क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ तो वहीं डिग्गियों और जलाशयों में बचा खुचा पानी दूषित हो चुका है जो अब बीमारी का कारण बन रहा है.
आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लॉरा हैं सुपरमॉडल
चूरू के राजलदेसर कस्बे में लाड़ो को घोड़ी पर बैठा धूमधाम से बंदौरी निकाली गयी. वार्ड 25 निवासी प्राध्यापक लालचंद प्रजापत की बेटी आरती की रविवार को शादी है. शादी से एक दिन पहले गांव में यह आयोजन हुआ. परिवार के लोगों ने अपनी बेटी को साफा पहनाकर घोड़ी पर बैठाया और गाजे बाजे के साथ बंदौरी निकाली. इस दौरान परिवार की महिलाओं ने भी घोड़ी के आगे नाचकर अपना उत्साह जताया. आरती बी.एड. कर चुकी है. छतरगढ़ तहसील के गांव आर.डी. 465 से आरती की बारात आएगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर रात 8 बजे
अक्षय कुमार फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी' की शूटिंग में बिजी हैं.
अप्रैल के अंत में ही गर्मी ने प्रदेश में हाहाकार मचा दिया है. सूरज के तेज से झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों को घरों में ही कैद करके रख दिया है. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते अप्रैल माह के अंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं गत दो दिनों में दो स्थानों पर मनरेगा में काम रही दो महिलाएं गर्मी के चलते बेहोश गई.
राजस्थान में मुस्लिम समाज के युवाओं को सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अवसर मुहैया करवाने के लिए रविवार को मुस्लिम मुसाफिर खाने की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एंट्रेंस ट्रेस्ट लिया गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवक-युवतियों ने टेस्ट दिया. मुस्लिम मुसाफिर खाना एक वक्फ जायदाद है और इससे होने वाली आमदनी से मुस्लिम युवाओं के लिए ये एक नई पहल शुरू की गई है. गौरतलब है कि प्रदेशभर में करीब 20 हजार ऐसी वक्फ जायदाद मौजूद है.
आईपीएल लाइव क्रिकेट स्कोर, दिल्ली डेयरडेविल्स वस चेन्नई सुपरकिंग्स, क्रिकेट मैच टीवी, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखें -IPL Live Cricket Score, Where to Watch Live Cricket Match Streaming Online, Delhi Daredevils vs Chennai Super Kings, dd vs csk, Hotstar, Star Sports 1, 2,3 HD hindi English
आईपीएल में जयदेव उनादकट का खराब प्रदर्शन जारी
हेनरी केविल इससे पहले बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन आॅफ जस्टिस और जस्टिस लीग में भी सुपरमैन का किरदार निभा चुके हैं.
माइकल क्लार्क का यह अंदाज आईपीएल में रविवार को खेले गए मैच के पहले नजर आया है.
इंग्लिश बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से शानदार डेब्यू किया है.
मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया. यह अब तक खेले गए सात मैचों में चेन्नई की दूसरी हार है.
आईपीएल 2018 में राहुल त्रिपाठी की बल्लेबाजी और फील्डिंग बेहद खराब
यह आईपीएल के इस सीज़न में मुंबई की पिछले सात मैचों में दूसरी जीत है. इसके साथ ही उसने चेन्नई से अपनी हार का बदला भी लिया.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद व राजस्थान रॉयल्स में मुकाबला शुरू हो गया है. आईपीएल के इस मुकाबले में टॉस जीतकर सनराइजर्स पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरे हैं. तेज धूप व गर्मी के बावजूद दर्शकों का मैच के प्रति जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है.
टोंक में शनिवार को राजकीय महाविद्यालय देवली में देवनारायण योजना के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया नें योजना के तहत चयनित 16 छात्राओं को स्कूटी वितरित की. सांसद जौनापुरिया ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित है. यही कारण है कि पिछले कुछ वर्षों में जहां गिनी चुनी बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाती थी वहीं अब इसकी फेहरिस्त बढ़ती जा रही है.
धोनी के पहले रविवार सुबह सुरेश रैना ने भी जीवा का एक वीडियो शेयर किया था.
जोधपुर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक दिन पहले ही फायरिंग की घटना के बाद रविवार को फिर लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने शहर के बकरा मंडी इलाके में एक व्यापारी से 5 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए. वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.
अलवर में विश्व पशु चिकित्सक दिवस पर शनिवार को नंगली सर्किल पर लोगों को पॉलीबैग वितरित किए गए. जिला कलेक्टर राजन विशाल ने नंगली सर्किल पर केक काटकर पॉलीबैग वितरण समारोह का शुभारंभ किया. जिसमें चार हजार पॉलीबैग बांटे गए. कलेक्टर ने लोगों से पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया. साथ ही लोगों को पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ भी दिलाई. जिला कलेक्टर ने बताया कि गौशाला और नगर परिषद के सौजन्य से आने वाले समय में कपड़ा वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी. जिससे दस रुपए की कीमत में दो से तीन कपड़े के थैले उपलब्ध हो सकेंगे.