शनिवार, 30 जून 2018

एसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

एसीआरबी के एसपी पंकज चौधरी ने डिप्टी एसपी वीरेंद्र जाखड़ और इंस्पेक्टर राजेश सियाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद इस एफआईआर को ज्योति नगर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है. एसपी पंकज चौधरी का आरोप है कि हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में कुछ दिनों पहले विजय चौहान नाम के व्यक्ति ने धमकी दी थी. चौहान ने थाना प्रभारी के चैंबर में इंस्पेक्टर राजेश सियाग और डिप्टी एसपी वीरेंद्र जाखड़ की मौजूदगी में यह कहा था कि आईपीएस पंकज चौधरी हनुमानगढ़ आएंगे तो वह उसे थप्पड़ मारेगा. इस धमकी का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. डीएसपी और इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन नहीं किया. एक लोक सेवक को एक व्यक्ति ने खुलेआम धमकी दी इसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. परिवादी एसपी पंकज चौधरी ने धमकी दिए जाने की वीडियो ज्योति नगर पुलिस को उपलब्ध करवाई है. ज्योति नगर पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lFNVBj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें