बुधवार, 1 अगस्त 2018

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने किया चूरू में प्रदर्शन

चूरू, झुंझुनूं व सीकर जिले में ग्रेड सेकंड के शिक्षकों के गलत स्थानांतरण के विरोध में मंगलवार को शिक्षकों ने उपनिदेशक महेंद्र कुमार का घेराव किया. इस दौरान शिक्षक संघ शेखावत के पदाधिकारियों ने उपनिदेशक को खरी-खरी सुनाई. शिक्षकों का प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला. शिक्षकों के आक्रोश देखते हुए दो थानों व पुलिस लाइन से जाब्ता बुलाना पड़ा. इससे पूर्व आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर नारेबाजी भी की. उल्लेखनीय है कि 35 दिनों से 11 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों का धरना डीडी कार्यालय के सामने चल रहा है. संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष भंवरलाल कस्वा, जिलाध्यक्ष विजय पोटलिया सहित अन्य पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2mXdxdB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें