गुरुवार, 30 अगस्त 2018

छात्राओं ने कलेक्टर से की खराब नाश्ता-खाना की शिकायत

प्रतापगढ़ के सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा से सिर्फ एक दिन पहले अंबेडकर बालक छात्रावास के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था, मुख्यमंत्री की यात्रा को देखते हुए आनन फानन में व्यवस्थाओं में सुधार कर दिया गया, लेकिन बुधवार को फिर सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास की छात्राएं सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय खुलने से पहले ही जिला कलेक्टर भंवरलाल मेहरा से मिलने मिनी सचिवालय पहुंच गई और कार्यालय में शांतिपूर्वक बैठकर विरोध जताया. छात्राओं ने जिला कलेक्टर मेहरा से छात्रावास में पुरुष वार्डन, खराब नाश्ता-खाना और अन्य अव्यवस्थाओं की शिकायत की.जिला कलेक्टर ने सामाजिक कल्याण विभाग के उप निदेशक जेपी चांवरिया को छात्रावास में पुरुष वार्डन की जगह महिला वार्डन की नियुक्ति और व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2onB8VC

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें