झुंझुनूं के रोडवेज बस डिपो पर बुधवार को बीडीके अस्पताल की टीम ने कैंसर, मधुमेह, हृदय व पक्षघात बचाव व उपचार संबंधी शिविर लगाया. जिसमें फिजीशियन डॉ. कैलाश राहड़ के संयोजन में टीम ने सेवाएं दीं . दिनभर चले शिविर का शुभारंभ मैनेजर वासुदेव शर्मा ने किया. वहीं कुल 470 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 151 लोग मधुमेह, ब्लड प्रेशर, लकवा, हृदय और श्वांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित मिले. जिन्हें परामर्श देने के अलावा दवा भी दी गई. डॉ. कैलाश राहड़ ने बताया कि इससे पहले कलेक्ट्रेट में भी इसी अभियान के तहत कैंप लगाया गया था. मुख्यालय पर यह दूसरा कैंप है. ये कैंप लगातार सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2wzrN0m
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें