गुरुवार, 30 अगस्त 2018

गौशाला बीड में बनी डिग्गी में गिरी नीलगाय निकाली गई

गौशाला बीड में निर्मित डिग्गी में दो दिन से नीलगाय गिरी हुई थी, मगर बेजुबान की तरह किसी का ध्यान नहीं जाने से परेशान थी. पानी में गिरी नीलगाय को स्थानीय लोगों ने देखा तो विश्व हिंदू परिषद को सूचना दी. विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मौके पर पहुंचकर नीलगाय को निकाला. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीलगाय को बाहर निकाला गया. गौरतलब है कि शहर के गंदे पानी के लिए करीब डेढ़ सौ फीट नीचे डिग्गी बनी हुई है जो ऊपर से खुली है जिसमें आवारा पशु के गिरकर मरने की आशंका बनी रहती है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2MGKj23

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें