रविवार, 30 सितंबर 2018

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ, पीएम मोदी ने जोधपुर में वीरों को किया सलाम

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को देशभर में मनाए गए 'पराक्रम पर्व' के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जोधपुर में रहे. पीएम मोदी ने जोधपुर में सेना के वीरों को सलाम किया. जोधपुर में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मोदी ने शहीदों को नमन किया और विजिटर बुक में अपना संदेश लिखा. उसके बाद मोदी ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. इस दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. वहीं सीएम राजे ने पराक्रम पर्व पर आमजन से आह्वान किया कि वे सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के शौर्य को याद करने के लिए 30 सितंबर तक हर घर में शौर्य दीप जलाएं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बीजेपी पर सियासत करने का आरोप लगाया है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2NO2cfP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें