भरतपुर के बिहारीजी मंदिर प्रांगण में श्याम बाबा का संकीर्तन आयोजित हुआ. श्याम सखा मंडल त्योंगा की ओर से आयोजित संकीर्तन में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम की भक्ति में लीन होकर गुणगान किया. संकीर्तन में बृज के कलाकारों ने कृष्ण कन्हैया और बाबा खाटू के भजनों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया. इसके अलावा ब्रज संस्कृति के अनुरूप राधा कृष्ण झांकी का भी सचित्र बखान कर श्रद्धालुओं को ब्रज की अनुभूति से अभिभूत कर दिया. कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ और माता रानी सहित सभी देवताओं के भजन गाए और माहौल को भक्तिमय बना दिया.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CPV6Ri
कोटा के 125वें राष्ट्रीय दशहरा मेले के विजयश्री रंगमंच पर हर दिन एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व दर्शकों को आकर्षित करने वाली प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. सोमवार की रात यहां ब्यूटी कॉन्टेस्ट बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता हुई. दुल्हन सी सजी हुई युवतियों को देख ऐसा लगा मानों विजयश्री रंगमंच पर चांद का नूर उतर आया हो. करीब 1 घंटा चली प्रतियोगिता में 14 युवतियों ने भाग लिया. युवतियां राजस्थानी लहंगा, राजपूती सूट, लहंगा सूट, कुर्ती सूट, सलवार सूट, कट ब्लाउज सूट, चुन्नी सूट, लाचा सहित कई आकर्षक परिधानों में सज धजकर कैटवॉक करने पहुंचीं. प्रतियोगिता की प्रतिभागियों में विजेताओं का निर्णय श्रृंगार और ड्रेस के आधार पर किया गया, जिसमें बरखा सक्सेना व राहत फर्स्ट रही तो सोनी शर्मा सैकंड व याशिका थर्ड स्थान पर रही.
पाली जिले के बोमदरा में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पर वहां बड़ी भीड़ जुट गई. जिले के सभी आला अधिकारी भी वहां पहुंच गए. कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हुए थे. हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना पाकर मौके पर सबसे पहले पुलिस और एम्बुलेंस टीम पहुंची लेकिन जिस आपदा प्रबंधन टीम को सबसे पहले पहुंचा चाहिए था वही सबसे अंत में पहुंची. जीआरपी पुलिस भी अंत में ही पहुंचने वालों में शामिल थी. बाद में खुलासा हुआ कि आपदा प्रबधन की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.
करौली जिले मंडरायल स्थित नीदर मोड पर एक पीपल के पेड़ पर भालू चढ़ गया, जो ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना रहा. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और भालू को पेड़ से उतारने के प्रयास में जुट गई. खबर लिखे जाने तक उसे उतारने के प्रयास जारी थे. मंडरायल सरपंच योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक भालू नीदर मोड पर दिखाई दिया. लोगों का शोरगुल सुनकर वह पीपल के पेड़ पर चढ़ गया और वहीं बैठा है. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. (रिपोर्ट- धर्मेंद्र)
बता दें, मेवाड़ के राजसमंद की नाथद्वारा सीट पर लंबे समय से बीजेपी काबिज रही है. वहां के विधायक कल्याण सिंह का देहांत हो जाने के कारण सीट अभी खाली है.
प्रदेश में पिछले चुनाव में दो संतों के लोकसभा चुनाव जीतने और योगी आदित्यनाथ के उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद से साधुओं में सियासी चाहत परवान चढ़ने लगी है.
कोटा जिले में निर्वाचन विभाग गांवों में अलाव जलाकर मतदाताओं की चौपाल लगा रहा है. वहां मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
जयपुर के मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेहता ग्रुप की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई. कंपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए प्लास्टिक के डिजिटल साइन बोर्ड का निर्माण करती है. प्लास्टिक की वस्तुओं में लगी आग ने थोड़ी देर में ही विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान जहरीले धुएं से आस-पास के लोगों ने दम घुटने की भी शिकायत की. अग्निशमन विभाग ने प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट को माना है. फैक्ट्री में आग से सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण नहीं लगाए गए थे, जिसकी वजह से आग ने इतना विकराल रूप लिया. हालांकि आग की वजह से कितने रूपए नुकसान हुआ है इसकी आकलन अभी नहीं किया जा सका है.
बीजेपी में एक तरफ सीएम राजे से लेकर प्रदेशाध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता प्रत्याशी चयन के लिए माथापच्ची में जुटे हैं, वहीं पार्टी के धौलपुर जिलाध्यक्ष ने सोमवार को धौलपुर के मौजूदा विधायक को विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकृत प्रत्याशी बताते हुए उनके चुनाव प्रचार की जानकारी मीडिया को भेज दी.
प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के अतिरिक्त कई और पार्टियां भी चुनाव में ताल ठोक रही हैं. इनमें से कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
सीकर के श्रीमाधोपुर कस्बे में दुष्कर्म की घटना से आहत होकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीड़िता सोमवार को दिन में इस मामले में कोटा में बयान दर्ज करवाकर आई थी.
जालोर जिला मुख्यालय के आईडीबीआई बैंक में कैश जमा करने आई गाड़ी में अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में बैंक कैशियर संतोष कुमार घायल हो गए, घायल अवस्था में कैशियर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कैशियर के हाथ और सीने में 8 गोली लगी है. डॉक्टरों ने गोली निकाल कर घायल कैशियर को उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि उदयपुर आईडीबीआई बैंक की कैश वैन 2 गार्ड और 2 कैशियर के साथ जालोर पहुंची थी. गाड़ी से उतरते समय कैशियर संतोष कुमार का हाथ अचानक बंदूक पर पड़ गया और गोली चल गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमर सिंह चंपावत ने मौके पर पहुंचकर घायल कैशियर को अस्पताल में भर्ती कराया.
अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम की सजा के खिलाफ स्थगन याचिका पर मंगलवार को जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आसाराम की अपील को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.
विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी जमींदारा पार्टी ने अपने चार प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जमींदारा पार्टी प्रदेश में 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Live Cricket Score- लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया वस वेस्टइंडीज, पांचवां वनडे क्रिकेट मैच स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखें. Watch Live Cricket Match Streaming Online on Hotstar and TV Coverage of India vs West Indies on Star Sports 1, 2 | Star Sports 1 Hindi (HD).
केरला क्रिकेट संघ (केसीए) के अधिकारियों को विश्वास है कि 45,000 से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में गुरुवार को हाने वाले मुकाबले से पहले सभी टिकट बिक जाएंगी.
2008 में दिल्ली के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले शिखर मुंबई इंडियंस के अलावा डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेल चुके हैं. जबकि सनराइजर्स के साथ वो 2013 में जुड़े थे.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर 'विराट सेना' तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी.
चौथे वनडे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 3 विकेट लिए
गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवां वनडे मैच खेला जाएगा, सीरीज में भारत 2-1 से आगे
न्यूज 18 के खेल संपादक विमल कुमार की क्रिकेट पर कश्मीर से स्पेशल रिपोर्ट
मुंबई वनडे जीतने के बाद अब टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को पांचवां वनडे खेलेगी
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने सीओए पर सवाल उठाए हैं.
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति से रखी तीन मांग
श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने देश के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त करके उनकी जगह पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को शपथ दिलाई.
पंजाब की रणजी टीम का ऐलान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह स्क्वॉड में नहीं
सीओए ने कहा कि लोकपाल की नियुक्ति होने पर वह बीसीसीआई सदस्यों और आईपीएल टीमों की शिकायतों का समाधान करेगा.
मौजूदा टूर्नामेंट में दो शतक लगाने वाले रोहित ने लगातार नौवीं सीरीज में शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है.
अंबाती रायडू ने मुंबई वनडे में शानदार 100 रनों की पारी खेली
मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे मैच में रोहित ने भारत के लिए 162 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली.
रोहित शर्मा ने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 99 मीटर का छक्का लगाया, जो कि सीरीज का सबसे लंबा छक्का है.
Live Pro Kabaddi League 2018- लाइव PKL स्कोर, Dabang Delhi K.C.vs Puneri Paltan और Patna Pirates vs Bengaluru Bulls मैच स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखें. Watch Live PKL 2018 Match Streaming Online on Hotstar and TV Coverage on Star Sports Channel. PKL 2018 Points Table.
जोरदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने पटना लेग मैच में पुणेरी पलटन को 37-27 से हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी.
Live Pro Kabaddi League 2018- लाइव PKL स्कोर, Patna Pirates vs Gujarat Fortune Giants और Dabang Delhi K.C. vs Puneri Paltan मैच स्टार स्पोर्ट्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखें. Watch Live PKL 2018 Match Streaming Online on Hotstar and TV Coverage on Star Sports Channel. PKL 2018 Points Table.


'हिटमैन' ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रेबॉर्न में 162 रन की पारी खेली और विरोधी टीम 153 रन पर ही ढेर हो गई.
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर सचिन-सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सानिया मिर्जा खुद तो टेनिस स्टार हैं लेकिन उनके परिवार में जाने माने क्रिकेटर हैं, खुद उनके शौहर इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं
बच्चे के जन्म की खबर साझा करते हुए शोएब ने यह भी बताया कि सानिया मिर्जा स्वस्थ्य हैं. उन्होंने गुड विशेस के लिए लोगों का आभार भी जताया.
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वनडे में धोनी ने 9,999 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं.
रोहित शर्मा ने 162 रनों की पारी खेलने के साथ तीन कैच लपके.
भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे मैच में 224 रनों से मात दी. अंबाती रायुडू ने 100 रनों की पारी खेली.
रोहित शर्मा मैच में 150 से ज्यादा रन और 3 तीन कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने.
यह भारत की वनडे में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
रोहित शर्मा ने 137 गेंदों में ताबड़तोड़ 162 रन बनाए. रोहित शर्मा जिस अंदाज में खेल रहे थे उसे देखकर ये लग रहा था कि वो आसानी से दोहरा शतक पूरा कर लेंगे लेकिन एश्ले नर्स की गेंद पर वो गच्चा खा गए. वैसे आपको बता दें रोहित शर्मा एक नहीं दो दोहरे शतकों से चूके. दरअसल रोहित शर्मा जब आउट हुए तो 37 गेंद और बाकी थी. रोहित शर्मा अपने चौथे दोहरे शतक से महज 38 रन दूर थे. रोहित शर्मा अगर 10-12 गेंद टिकते तो वो आसानी से अपना दोहरा शतक पूरा कर लेते. रोहित शर्मा ने 7वीं बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली. साथ ही वो दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने एक सीरीज में 2 बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली है.
मुंबई वनडे में अंबाती रायडू ने जबर्दस्त शतकीय पारी खेली. उन्होंने 81 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. रायडू ने विराट के आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा था. उन्होंने क्रीज पर आते ही अपने शॉट खेले और देखते ही देखते शतक तक पहुंच गए. आपको बता दें रायडू का ये शतक बेहद खास है क्योंकि 22 महीने बाद भारत के लिए नंबर 4 के बल्लेबाज ने शतक ठोका है. साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद रायडू तीसरे बल्लेबाज हैं जिसने भारत के लिए नंबर 4 पर आकर शतक लगाया है. उनसे पहले मनीष पांडे और युवराज सिंह ने ये कारनामा किया है.
धोनी इस साल 19 वनडे में एक बार भी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन है.