बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

VIDEO: जयपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

जयपुर के मालवीय नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेहता ग्रुप की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई. कंपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लिए प्लास्टिक के डिजिटल साइन बोर्ड का निर्माण करती है. प्लास्टिक की वस्तुओं में लगी आग ने थोड़ी देर में ही विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान जहरीले धुएं से आस-पास के लोगों ने दम घुटने की भी शिकायत की. अग्निशमन विभाग ने प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट को माना है. फैक्ट्री में आग से सुरक्षा के लिए जरूरी उपकरण नहीं लगाए गए थे, जिसकी वजह से आग ने इतना विकराल रूप लिया. हालांकि आग की वजह से कितने रूपए नुकसान हुआ है इसकी आकलन अभी नहीं किया जा सका है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CRc95s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें