दौसा में आज राजस्थान दिवस के अवसर पर एक बाइक रैली का आयोजन किया गया, इस बाइक रैली में खास बात यह थी कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह राजस्थानी वेशभूषा में नज़र आए और बाइक चलाकर राजस्थानी कला व संस्कृति का संदेश दिया, इस दौरान बाइक पर बैठे अन्य अधिकारी भी राजस्थानी वेशभूषा धोती-कुर्ता और साफा पहने हुए नजर आए, जो प्रदेश की कला व संस्कृति को दर्शा रहे थे. राजस्थान दिवस पर आयोजित इस बाइक रैली के माध्यम से मतदान का भी संदेश किया गया. राजस्थान दिवस के अवसर पर हर वर्ष पर्यटक विभाग की ओर से जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था लेकिन प्रदेश में आचार संहिता लगने के कारण इस बार पर्यटक विभाग की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया है, लेकिन दौसा में जिला प्रशासन की ओर से राजस्थान दिवस मनाया गया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2V7qzoa
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें