राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 से मतदान शुरू हो चुका है. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. लोकसभा आम चुनाव-2019 के प्रथम चरण में आने वाली इन सीटों के लिए निर्वाचन विभाग ने मतदान को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस चरण में कुल 115 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने रविवार को मतदाताओं से अपील की है कि वे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए निर्भय होकर मतदान करें. लोकसभा चुनाव में राज्य के पहले चरण में 2 करोड़ 57 लाख 50 हजार 378 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें से 1 करोड़ 32 लाख 81 हजार 510 पुरुष और 1 करोड़ 24 लाख 68 हजार 726 महिला मतदाता एवं 142 अन्य मतदाता हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2L9uikC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें