सोमवार, 29 अप्रैल 2019

VIDEO: दौसा में वोट बारात निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

लोकसभा चुनाव में एक तरफ राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे. वहीं शेष 12 सीटों पर प्रशासन मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहा था. आज दौसा में भी सतरंगी सप्ताह के तहत वोट बारात का आयोजन किया गया. इस वोट बारात के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया. दौसा शहर की रामकरण जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से यह वोट बारात गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई और शहर के प्रमुख प्रमुख मार्गों से होती हुई राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी चौक में पहुंची. इस दौरान वोट बारात में वोट के गीतों से आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया गया. जैसे ही यह वोट बारात गांधी चौक स्कूल में पहुंची तो वहां मंगल तिलक लगाकर वोट बारात का स्वागत किया गया. इसके बाद गांधी चौक स्कूल में मतदान की शपथ भी दिलाई गई.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2ZIysTO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें