रविवार, 24 अप्रैल 2022

शादी के 80 साल बाद महज 5 घंटे के अंतराल में दंपति ने त्यागे प्राण, एक ही चिता पर साथ गये

अजमेर के सबसे बुजुर्ग दंपति का निधन: शादी के बंधन में बंधने के बाद साथ जीने और मरने की कसम सब खाते हैं लेकिन कुदरत इसे निभाने का मौका कुछ ही लोगों को देती है. ऐसा ही एक बुजुर्ग जोड़ा (Oldest couple) अजमेर में सामने आया है. अजमेर के कालेड़ी गांव में जब 105 साल के पति की मौत हुई तो उसके पांच घंटे बाद ही 101 साल की पत्नी ने भी साथ निभाते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बुजुर्ग दंपति के निधन से गांव में शोक की लहर है. पढ़ें दंपति के सफल जीवन का सफर.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/6AhlsyZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें