मंगलवार, 30 अगस्त 2022

RJS 2021 Result: राजस्थान की बेटियों की ऊंची उड़ान, 120 पदों में से 71 पर जमाया कब्जा

RJS 2021 Exam Result: राजस्थान की बेटियों (Daughters) ने एक बार फिर से करियर की ऊंची उड़ान भरकर यह बता दिया कि वे अब कमजोर नहीं बल्कि सशक्त हैं. राजस्थान सिविल जज कैडर-2021 भर्ती परीक्षा (Rajasthan Civil Judge Cadre-2021 Recruitment Exam ) के परिणाम में कुल पदों में से आधे से भी ज्यादा पदों पर कब्जा जमाकर बेटियों ने सशक्तता का परिचय दिया है. आरजेएस के 120 पदों के लिये आयोजित हुई इस परीक्षा में 71 पर बेटियों ने कब्जा जमाया है. टॉपर भी चूरू की अंजलि जानू रही हैं. पढ़ें बेटियों की सफलता की कहानी.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/R7jrXdH

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें