गुरुवार, 8 सितंबर 2022

किसान ने तुर्की से मंगाया बाजरे का बीज, 15 फीट के पौधे में उगी 4 फीट लंबी बाल, खेत बना सेल्फी प्वाइंट

बाजरा उत्पादन में राजस्थान भारत में प्रथम स्थान रखता है. राजस्थान के भरतपुर में किसान अधिक पैदावार के लिए खेती में नवाचार कर रहे हैं. भरतपुर में एक किसान ने तुर्की (Turkey) से मंगाए बाजरे के बीज की खेती की है. बाल की लंबाई तीन से चार फीट और पेड़ की लंबाई 12 से 15 फीट है. इस समय लोगों के लिए यह फसल चर्चा का विषय बनी हुई है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/PSjJVMs

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें