गुरुवार, 2 मार्च 2023

जर्दा-गुटखा उधार नहीं दिया तो खौफनाक कांड को दिया अंजाम, बुजुर्ग महिला का किया काम तमाम, पैसे-गहने भी लूटे

Crime News: उधार में जर्दा-गुटखा देने से मना करने पर बुजुर्ग महिला की हत्‍या कर दी गई. 28 फरवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे अभियुक्त प्रेमाराम अपने चाचा देवाराम के घर पर जर्दा, तम्बाकू लाने के लिए गया. उस समय देवाराम घर पर नहीं थे. अभियुक्त प्रेमाराम की काकी अनोपी देवी अकेली ही घर के बाहर काम कर रही थीं. अभियुक्त ने काकी अनोपी देवी को तम्बाकू देने को कहा तो उन्‍होंने बकाया क70 रुपये मांगे और उधार देने से मना कर दिया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/mlbVThA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें