Tonk News: प्रदेश में गुर्जर वोटरों की संख्या भले ही 6-7 फीसदी हो, लेकिन ये राज्य की 25 ससंदीय सीटों में से 11 और विधानसभा की करीब 40 सीटों पर असर रखते हैं. कभी गुर्जर बीजेपी का वोट बैंक माना जाता था, लेकिन वसुंधरा के कार्यकाल में आरक्षण आंदोलन के दौरान गुर्जरों के मारे जाने और उसके बाद के वर्षों में सचिन पायलट के असरदार होने से गुर्जरों का झुकाव कांग्रेस की ओर हो गया. सचिन गुर्जर बहुल टोंक से जीतकर ही विधानसभा पहुंचे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/gJ5T8sf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें