बूंदी के तालेडा में डेयरी संचालक बंसीलाल सैनी सुसाइड मामले में अब माली समाज भी सड़कों पर उतर आया है. हाडौती माली समाज महासभा की ओर से मंगलवार को आईजी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर दोषियों की गिरफ्तारी 24 घंटे में करने और मृतक की पत्नी को कोटा डेयरी में नौकरी देने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है. डेयरी संचालक बंशीलाल सुसाइड मामले में तीन दिन बाद परिजनों ने एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है जिसमें मृतक ने कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष श्रीलाल गुजंल (विधायक प्रहलाद गुजंल के भाई) सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ रुपए के लेन-देन को लेकर धमकियां देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों ने आईजी विशाल बंसल को ज्ञापन भी सौंपा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2J5bYDJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें