सांप और अजगर सरीसृपों की उन प्रजातियों में से हैं जो अपने शिकार को पूरा भीतर निगलने व मुसीबत में फंसने पर उसे अपने मुंह से ही पूरी तरह से बाहर निकाले जाने की क्षमता रखते हैं. कोबरा प्रजाति के लगभग 4 फीट लंबे सांप ने पहले तो एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे सात चूहे निगल लिए और फिर बाद में सभी को देखते ही देखते मुंह से बाहर निकाल दिया. वाकया टोंक जिला मुख्यालय के बमोर रोड का है जहां एक किसान के खेत में बने मकान में रखी बोरियों के बीच एक कोबरा बैठा नज़र आया. बाद सेव दी स्नेक की टीम मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ बोरियों के बीच से बाहर निकाला गया. बाद में टीम ने सांप को कच्चा बंधा वन क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2kCw7Xm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें