मंगलवार, 31 जुलाई 2018

अध्यापकों के स्कूल नहीं आने विरोध में ग्रामीणों और छात्रों ने किया प्रदर्शन

जालौर के रानीवाड़ा क्षेत्र में रतनपुर गांव के ग्रामीणों व छात्रों ने विद्यालय में अध्यापकों की कमी व समय पर अध्यापकों के स्कूल नहीं आने को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों व अभिभावकों ने विद्यालय में तालाबंदी कर रानीवाड़ा रतनपुर हाईवे को जामकर कर दिया और उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की मांग की. पांच घंटे तक चले इस धरना प्रदर्शन के दौरान कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए मौके पर नहीं पहुंचा. उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व छात्रों से बातचीत कर रास्ता खुलवाया. इसके बाद ग्रामीणों व छात्रों ने 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए सुविधा में सुधार नहीं होने पर फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी और धरना समाप्त किया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KcXt0q

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें