बीकानेर के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए राज्य के अलग-अलग कलाकारों सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. कार्यक्रम का उद्देश्य सीमांत गांवों में भारतीय संस्कृति को दिखाना व इसके प्रति जागृत करने का था. इस कार्यक्रम के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आला अधिकारी उपस्थित रहे. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में 157 वीं वाहिनी बीएसएफ खाजूवाला, भारतीय रेल और सीमाजन कल्याण समिति खाजूवाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भारत के अलग- अलग राज्यों के कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी. जिसमे राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा सहित अन्य राज्यों के कलाकारों ने नृत्य व गायन के माध्यम से प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को देखने सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2M2J4pv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें