मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप सेल के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. बुधवार को राजसमंद के केलवा कस्बे मे निजी शिक्षण संस्थानों ने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठा कदम उठाया. केलवा के आधा दर्जन निजी शिक्षण संस्थानों के बच्चों ने कस्बे मे एक ऐसा नजारा पेश किया कि हर कोई इसे बाल विवाह की बिन्दोली समझने लगा. स्कूली बच्चे दूल्हा-दुल्हन के वेश मे बैंण्ड बाजों के साथ कस्बे में निकले और हाथों मे मतदान की जागरूकता की तख्तियां लिए मतदान आवश्यक रूप से करने और लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने का आह्वान करते नजर आए. (रिपोर्ट- तरुण)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KK7YdO
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें