गुरुवार, 29 नवंबर 2018

कोटा में निकली वोट की बारात, जमकर हुआ डांस

राजस्थान कोटा शहर में जहां मतदाताओं व नव मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश देने के लिए मंगलवार की रात वोट बारात शहर में निकाली गई. इसका आयोजन जिला निर्वाचन विभाग ने सरगम सप्ताह 'लोकतंत्र महोत्सव' के तहत किया. जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने किशोरसागर तालाब से बैंड बाजों, घोड़ी नृत्य करते लोक कलाकारों की वोट बारात को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बारात शहर भर में घूमी. आमजन भी इसमें शामिल हुए. कई लोग सज-धज कर बारात में आए थे. लोगों ने 7 दिसंबर को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने का संकल्प लिया. इस बारात में ना कोई दूल्हा था, न ही कोई दुल्हन बारात में थी.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2BEqhOA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें