पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सहायता देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में घरड़ाना कलां गांव के ग्रामीणों ने 31 हजार रुपए इकट्ठा कर, इसका चेक एडीएम राजेंद्र अग्रवाल को सौंपा. इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि शहीद परिवारों के साथ न केवल घरड़ाना कलां गांव बल्कि पूरा देश खड़ा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को और अधिक करारा जवाब देने की जरूरत है. आपको बता दें कि झुंझुनूं जिले से अब तक कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न संगठन और व्यक्तिगत स्तर पर किए गए सहयोग से करीब आठ लाख रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष में भेजे जा चुके हैं. इनमें झुंझुनू पॉल्ट्री एसोसिएशन की ओर से दिए गए चार लाख एक हजार रुपए का सहयोग भी शामिल है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2tKLfq1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें