सोमवार, 27 जून 2022

राजस्थान: खोज के 27 साल बाद अब होगा यूरेनियम का खनन, 3 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

यूरेनियम के दम पर दुनिया में छायेगा राजस्थान: राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला इलाके के रोहिल में 27 साल पहले खोजे गये यूरेनियम (Uranium) के भंडार के बाद अब उसका खनन शुरू होगा. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यहां 12 मिलियन टन यूरेनियम और एसोसिएटेड मिनरल्स के भंडार हैं. यूरेनियम खनन के लिए यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को खनन पट्टा की लेटर ऑफ इंटेट एलओआई जारी (LOI issued) कर दी गई है. पढ़ें ताजा अपडेट.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/TGvtAme

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें