शनिवार, 16 जुलाई 2022

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व: 2 साल बाद राजा के लिये रणथम्भौर से लाई गई रानी, अब बढ़ेगा कुनबा

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व अपडेट: देश के 52वें और राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व के रूप में अस्तित्व में आये कोटा संभाग के बूंदी जिले में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व (Ramgarh Vishdhari Tiger Reserve) के राजा बाघ टी-115 के लिये अब सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से रानी के रूप में बाघिन टी-102 को लाया गया है. इसके साथ ही बीते दो साल से रानी का इतंजार कर रहे बाघ का इंतजार समाप्त हो गया है. अब यहां बाघ-बाघिन का जोड़ा बना दिया गया है. इससे अब यहां बाघों का कुनबा बढ़ने की उम्मीदें जवां हो गई हैं.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/DdEkHsa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें