शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

राजस्थान: 52 हजार 'आशाओं' को महीनों से नहीं मिला मानदेय, अब दिया महापड़ाव का अल्टीमेटम

Rajasthan News: राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चरमरा सकती है. क्योंकि, उसने प्रदेश की 52 हजार आशा सहयोगिनियों को 6 महीनों से मानदेय नहीं दिया है. इससे ‘आशाएं’ आक्रोषित हैं और उन्होंने गहलोत सरकार को महापड़ाव की चेतावनी दे दी है. ये ‘आशाएं’ एक ओर घर चलाने की दिक्कतों से जूझ रही हैं, तो अब दूसरी ओर आने वाले त्योहारी सीजन ने इन्हें और चिंता में डाल दिया है. आशा सहयोगिनी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला सेन ने आरोप लगाया कि आशा सहयोगिनियों को अब तक महिला बाल विकास विभाग का जो बकाया था, न तो वो मिला है और न ही अब का मानदेय भी मिला है. इसके अलावा जो इंसेटीव मिला करता था उसमें भी देरी हो रही है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/GHJIXru

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें