जोधपुर से 45 किलोमीटर दूर सालवा कला गांव में वीर दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की घुसपैठ को लेकर जवाब दिया है. मंत्री सिंह ने कहा कि जो राजनेता यह बात कह रहे हैं कि चीन भारत की भूमि में घुस कर बैठा है उनको पर्याप्त अनुभव नहीं है. हम देश की रक्षा सदैव तत्पर रहते हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा था कि हमें रक्षा सामग्री का आयात कम करना चाहिए और रक्षा सामग्री भारत में ही बनानी चाहिए. इस पर अमल करते हुए आज हम 48 से 68% जो आयात होता था उसे मात्र 35% पर आ गए हैं. साथ ही मंत्री सिंह ने राजनीतिक पार्टियों से कहा कि हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/uJaNxlS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें