जयपुर में रविवार को राष्ट्रीय संयुक्त माली सैनी महासम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें समाज के लोगों को संख्या के आधार विधानसभा चुनावों में टिकट दिए जाने की मांग उठी. समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश में मालियों की जनसंख्या करीब डेढ़ करोड़ है जो कुल जनसंख्या का साढे 14 प्रतिशत है. लिहाजा समाज को इसी अनुपात में टिकट दिए जाने चाहिएं. उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक दल उनके समाज के लोगों को टिकट दिए जाने में उपेक्षा बरतते हैं, तो समाज के लोग निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में भी अपने समाज के उम्मीदवारों को समर्थन देंगे. सम्मेलन में समाज में युवाओं की भागीदारी और समाज को आगे लाने के सम्बन्ध में भी विचार मंथन हुआ. (बीके शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2uZACAS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें