शुक्रवार, 3 जून 2022

राजस्थान हाईकोर्ट के 72 साल के इतिहास में पहली बार पति-पत्नी बने जज, साथ करेंगे काम

Rajasthan News: मद्रास के बाद अब राजस्थान (Rajasthan News) में पति-पत्नी एक साथ मामलों की सुनवाई करेंगे. दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Curt) के 72 सालों के इतिहास में पहली बार पति और पत्नी जज बने हैं. डीजे शुभा मेहता (Shubha Mehta) के नियुक्ति वारंट जारी होने के साथ ही यह रिकॉर्ड बन गया. शुभा मेहता के पति जस्टिस महेन्द्र गोयल (Mahendra Goyal) पहले से ही हाईकोर्ट में जज हैं.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/a1xDLkZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें