शनिवार, 4 जून 2022

गैंगस्टर मुख्तार मलिक मौत से पहले बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा, जंगल में भागते-भागते फटे पांव

भोपाल का खतरनाक गैंगस्टर मुख्तार मलिक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आ गई है. मेडिकल बोर्ड ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद बताया कि मलिक की मौत डी-हाइड्रेशन यानी पानी की कमी से हुई है. दो दिनों तक वह घायल अवस्था में भूखा-प्यासा जंगल की खाक छानता रहा. मलिक के पैरों पर छाले पड़ गए थे. दो दिनों तक लगातार भागने के बाद शुक्रवार को वह पुलिस को नदी से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में घायल अवस्था में पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. हालांकि अभी विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/f3LnXzA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें