बुधवार, 1 जून 2022

UPSC में राजस्थान का दबदबा, बेटियों ने किया कमाल, बेटे भी बने आईएएस, देखें पूरी लिस्ट

UPSC Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को यूपीएससी 2021 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में राजस्थान के अभ्यार्थियों ने कमाल किया है. राजस्थान के कई बेटे और बेटियां आईएएस बन गए हैं. प्रीतम ने 9वीं रैंक हासिल की है. श्रीगंगानगर के रवि सिहाग ने 18वीं रैंक की हासिल की है. जयपुर के विराट नगर के रहने वाले सुनील धनवंता ने 22वीं रैंक की हासिल की है. सुनील फिलहाल मणिपुर कैडर में आईपीएस हैं. सुनील का 2020 बैच में चयन हुआ था. . सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनियां के छोटे भाई रामकुमार कासनियां के पुत्र मोहित कासनियां ने परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है. इसके अलावा जमवारामगढ़ के खवारानीजी निवासी प्रहलाद शर्मा ने 104 रैंक हासिल की है. जयपुर की रहने वाली तनुश्री मीणा ने 120वीं रैंक प्राप्त की है. वहीं सीकर के रामकिशन की 404वीं रैंक और परीक्षित सिहाग 529वीं रैंक हासिल की है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Gf0py1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें