शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

Rajasthan: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांगी डेढ़ लाख रुपये रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

राजस्थान के बारां जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर का नाम रामदयाल मधुकर है और तेल फैक्ट्री चौकी इंचार्ज थे. बारां शहर निवासी परिवादी ने 6 जुलाई को एसीबी कोटा को शिकायत दी थी कि तेल फैक्ट्री चौकी इंचार्ज रामदयाल उनके पोते को छेड़छाड़ और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है. हालांकि सौदा डेढ़ लाख रुपये में तय हुआ था. रिश्वत के 50 हजार रुपये मधुकर पहले ही ले चुका था. बाकी के 1 लाख रुपये लेते समय एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/GiD358c

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें