राजधानी जयपुर की आरपीएफ पुलिस ने शुक्रवार को जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांजे के सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास के 18 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ है. गांजे के साथ पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर सुधांशु है. बिहार का रहने वाला है. RPF थाना अधिकारी राजकुमार ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 4 पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान सुधांशु की हरकत पुलिस को संदिग्ध लगी. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो बैग से एक पैकेट मिला जिसमें 18.5 किलो के गांजा बरामद हुआ. पुलिस की अब तक की तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी गांजा दिल्ली के लिए गांजा लेकर जा रहा था. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रहे कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल है. (जयपुर से राकेश गुसांई की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2lGra0b
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें