मानसून की पहली बारिश ने कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के कारण अस्पताल के मुख्य द्वार पानी ही पानी हो गया है. इस पानी की वजह से दवा काउन्टर के लिए जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया. जबकि अस्पताल के पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में पानी टपकने से पूरे वार्ड में पानी ही पानी नजर आ रहा है. कई वार्डों सहित अस्पताल परिसर में पानी भरने से मरीजों और उनके परिजनो कों खासी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. अस्पताल परिसर में पानी ही पानी होने से भर्ती मरीजों और उनके परिजनो को इंफेक्शन होने का खतरा बढ रहा है. फिलहाल एमबीएस अस्पताल प्रशासन की और से पानी की निकासी और सफाई करवा मरीजों को राहत देने की ओर ध्यान नही दिया गया है. वहीं मुख्य द्वार पर पानी जमा होने की वजह से अस्पताल में मरीजों को लाने में भी परेशानी हो रही है. (ओमप्रकाश की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Kv7B9a
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें